BREAKING NEWS- मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर छुट्टी आज लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर छह मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस अवकाश को निगोशिएबुल एक्ट के अन्तर्गत घोषित नहीं किया गया है। निगोशिएबुल एक्ट में अवकाश न होने के कारण मंगलवार को बैंक व ट्रेजरी खुले रहेंगे।

Tuesday, 8 February 2022

ऑल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के गरीब नवाज़ हफ्ता के तहत जश्ने गरीब नवाज़ , मरकज़ी कुल शरीफ व लंगरे आम का कंघी मोहाल कानपुर में शानदार ऐहतिमाम किया गया | जिसमे हुज़ूर गाज़ी ए इस्लाम हज़रत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी साहब कानपुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौंसिल ने खुसूसी ख़िताब और दुआ फरमाई|







 

No comments:

Post a Comment