BREAKING NEWS- मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर छुट्टी आज लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर छह मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस अवकाश को निगोशिएबुल एक्ट के अन्तर्गत घोषित नहीं किया गया है। निगोशिएबुल एक्ट में अवकाश न होने के कारण मंगलवार को बैंक व ट्रेजरी खुले रहेंगे।

Sunday, 25 November 2018

Rehmate Alam conference (faizabad UP) me khitab farmate hue Maulana Hashim kanpuri Sb. president all India gareeb Nawaz council . Stage par janab sayyed Zafar Iqbal Sb. Samet deegar hazraat ko b dekha ja skta hai.




No comments:

Post a Comment