BREAKING NEWS- मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर छुट्टी आज लखनऊ। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर छह मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस अवकाश को निगोशिएबुल एक्ट के अन्तर्गत घोषित नहीं किया गया है। निगोशिएबुल एक्ट में अवकाश न होने के कारण मंगलवार को बैंक व ट्रेजरी खुले रहेंगे।

Wednesday, 1 January 2014

See what news paper says about dua of urs

GAZIE ISLAM URS SHARIF ME AALAME ISLAM KE LIE DUA KARTE HUE....




कानपुर(एसएनबी)। सुबह से जारी बारिश और इसके चलते सड़क पर कीचड़ व जलभराव के बावजूद हजरत मखदूम शाह आला के उर्स व कुलशरीफ में अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने चादर चढ़ाकर मन्नतें
पूरी होने की दुआएं कीं। यहां तकरीर के दौरान मौलाना मो. हाशिम अशरफी ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जालिम उन्हें अपने घरों में नहीं रहने देते और सरकार उन्हें राहत शिविरों से भगा रही है। वह बेवतन मुसाफिर की तरह भटक रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बेकसूरों की रिहाई, फर्जी मुकदमों में फंसे लोगों को छुटकारा, फिलिस्तीन में मस्जिदे अक्सा की हिफाजत, बाबरी मस्जिद के निर्माण और मुल्क की खुशहाली के लिये दुआएं मांगी गयीं। इस मौके पर शहर काजी आलम रजा नूरी, कारी उस्मान बरकाती, कारी मिनहाज अशरफी, कारी मो.अली अशरफी, हाफिज अहमद रजा, अब्दुल रहीम, शाह आलम बरकाती और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी मो.सलीम आदि थे। सुबह से जारी बारिश के चलते जाजमऊ चुंगी से लेकर हजरत मखदूम शाह आला की दरगाह के सभी रास्तों पर कीचड़ और जलभराव हो गया। इसके बावजूद अकीदतमंदों की भारी भीड़ यहां पहुंची। हालांकि लोग सड़कों के गड्ढों में पानी भरने और फिसलनभरे कीचड़ के चलते परेशान भी हुए। भारी भीड़ के कारण जाजमऊ चुंगी और बड़ा चौराहा में जाम जैसी स्थितियां भी रहीं। नागरिक सुरक्षा कोर का शिविर नागरिक सुरक्षा कोर कृष्णानगर प्रखंड की डिवीजनल वार्डन पुष्पलता सिंह के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। इसमें लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही खोये बच्चों को उनके अभिभावकों तक पहुंचाया गया। दंगा पीड़ितों के शिविर उजाड़े जाने को लेकर सरकार पर निशाना बारिश और कीचड़ के बावजूद उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़





VIDEOS WILL BE UPLOADED SOON...........

No comments:

Post a Comment